द फॉलोअप डेस्कः
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में रविवार को एसएसपी कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में आगामी सरहुल, रामनवमी व विधानसभा सत्र को देखते हुए ग्रामीण थाना क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थान बदलकर एंटी क्राइम चेकिंग करने को कहा गया। साथ ही अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा विधि व्यवस्था को कायम रखने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी उपस्थित हुए। पिछली बार उन्हें जो टास्क दिया गया था उस कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आने वाले माह के पर्व-त्योहारों के लिए कई निर्देश भी दिए गए। यह भी कहा गया कि जो मामले अब तक निलंबित हैं उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। बीते दिनों जी-20 की बैठक, होली और शबे बारात गुजरा है। इन सभी पर्व को शांतिपुर्वक संपन्न कराया गया। जिसके लिए उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पिछले 02 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी, C.C.T.N.S-IIF 2 FORM को समय पर अपलोड करने अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
इनको किया गया सम्मानित
पुलिस पदाधिकारी जिन्होंने फरवरी माह में विशेष कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण निभाने वाले निम्नांकित पुलिस पुलिसकर्मी 1.अजय कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू, 2. राय सौमित्र पंकज भूषण थाना प्रभारी बुंडू, 3.रजत मणिक बाखला, पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो, 4. अरुण कुमार बेड़ो अंचल, 5 रजनी रंजन थाना प्रभारी इटकी, 6.अनिमेष नैथानी, पुलिस उपाधीक्षक खलारी, 7. अवधेश ठाकुर मांडर अंचल, 8. विनय यादव थाना प्रभारी मांडर, 09.राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी ओरमांझी, 10. सूर्य प्रताप सिंह ओरमांझी थाना, 11 विष्णु कांत थाना प्रभारी दशमफॉल, 12 सुखदेव कुमार साहा ओपी प्रभारी खरसीदाग, 13 रामरेखा पासवान 14. प्रभारी राहे एवं 15 रंजय कुमार थाना प्रभारी चान्हो रांची को प्रशस्ति पत्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT